Upcoming Electric Cars 2024: इस नए साल में भारत में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारें

Upcoming Electric Cars 2024: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और यह साल बहुत सारी उम्मीद से भरा हुआ है खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में, इस वर्ष ग्राहकों के लिए बहुत सारी उम्मीदें लगी हुई है की 2024 में  बजट के अंदर बेहतर इलेक्ट्रिक कार देखने को मिलेंगे और ग्राहकों की यह उम्मीद पूरी होती हुई नजर आ रही है क्योंकि भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस साल बहुत सारी इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च होने वाली है इनके बारे में आज हम यहां पर चर्चा करने वाले हैं और बाजार में आने वाली इन नई इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे उनके फीचर्स से लेकर उनकी कीमत तक के बारे में।

Upcoming Electric Cars 2024

Upcoming Electric Cars 2024

भारत में 2024 में टोयोटा कंपनी से लेकर एमजी कंपनी समेत बीएमडब्ल्यू तक की इलेक्ट्रिक कार लांच होने वाले हैं और इन कारों कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड रुपए तक होगी इन कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखकर इनकी कीमतों को तय किया जाएगा हमें यहां पर एक-एक करके सभी कारों के बारे में पूरी डिटेल से जानेंगे।

मॉडललॉन्च डेटकीमत (लगभग)रेंज (किमी)
MG5 EVजनवरी 9, 202425-30 लाख450
Toyota BZ4Xजनवरी 9, 202470 लाख500
BMW i5 EVजनवरी 15, 20241 करोड़700
Tata Punch EVमार्च-मई, 202412 लाख400
MG eHS EV2024 के अंत तक30-40 लाख700
Skoda Enyaq iVजुलाई-अगस्त, 202450-60 लाख500

MG5 EV

2024 के शुरुआती महीना में एमजी कंपनी की तरफ से आने वाली है शानदार MG5 EV कार लांच होगी जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 25 से 30 लख रुपए के बीच में रखी जाएगी हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस कार के स्पेसिफिकेशंस के बारे में एमजी कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस समय 40Kwh बैटरी का प्रयोग किया जाएगा जिसमें 450km तक की रेंज देखने को मिलेगी कंपनी की तरफ से इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा जिसके माध्यम से यह कर दो घंटे के अंदर 80 आईएसडीआई तक चार्ज हो सकती है।

MG5 EV फीचर्स के बारे में आपको बता दें कि इसमें कंपनी की तरफ पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा, सेफ्टी के लिए इसमें ADAS फीचर भी देखने को मिलने वाला है एलईडी हेडलाइट और एलईडी टैल लाइट्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Toyota BZ4X

इस समय भारत में टोयोटा कंपनी की अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं हुई है पर 2024 में हमें टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में देखने को मिल सकती है जो BZ4X इलेक्ट्रिक कार होगी, पर इसकी कीमत की वजह से इसे भारत का आम आदमी नहीं खरीद पाएगा क्योंकि Toyota BZ4X की कीमत भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में करीब 70 लाख रुपए के आसपास होने संभावना है। टोयोटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Punch EV

भारत में यदि लंबे वक्त से किसी इलेक्ट्रिक कर के लांच होने का इंतजार किया जा रहा है तो वह है टाटा कंपनी की punch इलेक्ट्रिक कार, भारत में इस कार का पिछले दो सालों से इंतजार किया जा रहा है अब ग्राहकों को 2024 में इस कार से पूरी उम्मीद है टाटा कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कर 2024 के मार्च से लेकर मई महीने तक लॉन्च हो सकती है। इस कार को लॉन्च करते हुए टाटा कंपनी भारत के मिडिल क्लास लोगों का ध्यान रखते हुए इसकी कीमत कम से कम रखेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस इलेक्ट्रिक कर को खरीद सके और भारत में सबके पास इलेक्ट्रिक वाहन हो।

Tata Punch EV में ढाई सौ किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी और फास्ट चार्जर की सहायता से इसे दो से तीन घंटे के अंदर पूरा चार्ज किया जा सकेगा पर कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

BMW i5 EV

Bmw i5 इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाना है पर 2024 के किस महीने में यह इलेक्ट्रिक कार लांच होगी इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई भी जानकारी अपने ग्राहकों को नहीं दी है पर इसकी कीमत के बारे में जरूर खुलासा हो चुका है BMW कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत एक करोड रुपए के आसपास हो सकती है यह एक बेहद लग्जरी कार होने के कारण और इसकी कीमत भी अधिक होने के कारण इसे भारत का आम आदमी तो नहीं खरीद पाएगा।

बीएमडब्ल्यू कंपनी इस कार के माध्यम से सिर्फ अमीर लोगों को ही टारगेट करेगी और अमीर लोग ही इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे। फिलहाल बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से i5 इलेक्ट्रिक वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

MG eHS EV

MG eHS EV

MG eHS कार को इस समय जापान और अमेरिका जैसे बड़े देशों में बेचा जा रहा है और अब MG कंपनी चाहती है उसकी eHS इलेक्ट्रिकल कार भारत में भी बाइक इसलिए वह MG 5 के साथ eHS इलेक्ट्रिक कार को भी भारत में 2024 में लॉन्च करेगी, और इस कार में हमें 500 किलोमीटर से लेकर 700 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, MG eHS फीचर्स के बारे में आपको बता दें इसमें हमें फुल साइज का इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20 इंच डिजिटल फोर्टेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट, वॉइस कमांड एसिस्ट जैसे विशेष फीचर्स इसमें दिए जाएंगे।

MG eHS इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 30 लाख रुपए से शुरू होगी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 40 लाख रुपए तक जाने की संभावना हो सकती है, पर एमजी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है

Skoda Enyaq iV

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार स्कोडा कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे 2024 में लॉन्च किया जा रहा है इसे भारत यह 2024 के जुलाई अगस्त महीने में लॉन्च हो सकती है, Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कर की कीमत भारत में 50 लाख रुपए से लेकर 60 लाख रुपए के बीच में होगी, स्कोडा की इस कार में सेफ्टी फीचर्स भर भर के दिए जाएंगे ताकि इसमें बैठने वाला हर एक इंसान सुरक्षित महसूस करें खुद को, सेफ्टी फीचर्स के अलावा इसमें कुछ दूसरे स्पेशल फीचर्स भी दिए जाएंगे जैसे की 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट वॉइस एसिस्ट, पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, व्हीकल टू व्हीकल चार्ज आदि।

Read Also: Tata Punch EV VS Tata Nexon EV: जानिए कौन सी कार में है ज्‍यादा फीचर्स और किस कार की है कितनी कीमत

निष्कर्ष:- यहां पर हमने हमारे पाठकों के लिए और इलेक्ट्रिकल वाहनों के खरीदारों के लिए बताया है कि 2024 में कौन-कौन सी नई 6 इलेक्ट्रिक कार्स भारत में लॉन्च होने वाली है हम आशा करते हैं हमारे पाठक को यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आप 2024 में एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं और हमारे द्वारा बताई गई इन इलेक्ट्रिक कार्स में से आपको कोई इलेक्ट्रिक कार पसंद आई हो तो आप उसे खरीद सकते हैं आने वाले दिनों में जब वह भारत में लॉन्च हो जाएगी।

2024 में कौन सी कार लॉन्‍च होगी?

2024 में टाटा की पंच इलेक्ट्रिक कार, स्‍कोडा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार एमजी कंपनी की 2 नई इलेक्ट्रिक कार, BMW i5, और टोयोटा की BZ4X इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च होगी जिनकी कीमत 10 लाख से 1 करोड़ के बीच में होगी।

क्या भारत में 2024 में कार की कीमतें गिरेंगी?

भारत में जिस तरह से ईवी वाहनों की बिक्री हो रही है और नए नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्‍च को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि भारत में 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

ईवी कारें महंगी क्यों होती हैं?

इलेक्ट्रिक कारों में लगी बैटरी को बनाने में ज्‍यादा खर्च आता है जिस वजह से ईवी कारें महंगी होती है।

Leave a Comment