बड़ी बैटरी और 8 साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ नया Ola S1X

Ola S1X: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल को और ज्यादा बढ़ाने के लिए S1X को अब बड़ी बैट्री पैक और 8 साल की वारंटी के साथ बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पहले से 2 Kwh और 3 kwh वाली बैटरी पैक के साथ उपलब्ध था।

Ola S1X

Ola S1X Battery And Range

ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरू से ही लंबी रेंज के लिए जाने जाते हैं कंपनी का s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही बाजार में 2 kwh और 3Kwh वाली बैटरी के साथ उपलब्ध था और अब 2024 में ओला कंपनी ने इसे 4kwh वाली बड़ी बैट्री पैक के साथ लॉन्च कर दिया है जिसमें ओला कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह 190 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।

Ola S1X Warranty

ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पहले अधिकतम 5 वर्ष तक की वारंटी दी जाती थी लेकिन अब Ola S1X के 4 Kwh बैटरी वाले वेरिएंट में अधिकतम 8 साल या फिर 80000 किलोमीटर तक की वारंटी देने का ऐलान कर दिया गया है हालांकि आपको 8 साल तक की वारंटी चाहिए तो इसके लिए आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Ola S1X 4Kwh Verient Price

Ola S1X 3 Kwh बैटरी वाला वेरिएंट बाजार में 90,000/- रुपए की एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध था लेकिन अब इस कंपनी ने 4 Kwh बैटरी वाले वेरिएंट को पेश किया है जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 1,09,999/- रुपए तय की गई है।

Ola S1X Motor And Performance

Ola S1X के 4Kwh वेरिएंट में 2.7 Kw की मोटर का प्रयोग किया गया है जो अधिकतम 6 Kw का पावर पैदा करता है और इसे 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में आने में सिर्फ 5.5 सेकंड का ही वक्त लगता है।

Read Also: आ गई Wagon R Flex Fuel वेरिएंट में, अब कौड़ियों के भाव में मिलेगा शानदार माइलेज

Ola S1X 4Kwh Features

Ola के S1X के 4Kwh वेरिएंट के Features के बारे में बात की जाए तो इसमें 4.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 7 कलर ऑप्शन, बड़ा बूट स्पेस, usb पोर्ट, कॉम्बिनेश ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Leave a Comment